एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार शिरकत करने जा रही है।
नेपाल की टीम को ग्रुप-A में पाकिस्तान और भारत के साथ रखा गया है। सुपर-4 चरण में प्रवेश करने के लिए नेपाल को अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए बड़े उलटफेर करने होंगे।
इस बीच एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ACC प्रीमियर कप में अजेय रहते हुए नेपाल ने किया था क्वालीफाई
नेपाल ने ACC प्रीमियर कप 2023 जीतकर एशिया कप के मुख्य कार्यक्रम में जगह बनाई थी। उसने 4 मैचों में से 3 जीत (1 बेनतीजा) के साथ ग्रुप-A में शीर्ष पर रहकर लीग चरण समाप्त किया।
कुवैत के खिलाफ उनका सेमीफाइनल मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, लीग चरण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
खिताबी मैच में नेपाल ने UAE को हराते हुए पहली बार एशिया कप का टिकट हासिल किया।
जानकारी
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुसल भुरटेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।
शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-A में मौजूद है नेपाल
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो
12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो
नेपाल
इन बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी नेपाल
कप्तान पौडेल वनडे में नेपाल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 52 मैचों में 31.93 की औसत से 1,469 रन बनाए हैं।
पौडेल के बाद आसिफ ऐसे दूसरे नेपाली बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1,000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 41 मैचों में 31.23 की औसत और 77.53 की स्ट्राइक रेट से 1,187 रन बनाए हैं।
26 वर्षीय भुरटेल ने 2023 में अब तक 19 मैचों में 544 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
नेपाल के ये गेंदबाज करना चाहेंगे कमाल
संदीप लामिछाने नेपाल की ओर से 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
वनडे क्रिकेट में इस साल उनसे अधिक विकेट (42) किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं। वह अब तक 49 मैचों में 4.27 की इकॉनमी रेट से 111 विकेट ले चुके हैं।
करण केसी ने इस साल अब तक 23 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे करियर के 46 मैचों में 5.25 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लिए हैं।