नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, शानदार रहा उनका टेस्ट करियर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 29 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं खेलेंगे। वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वैगनर न्यूजीलैंड की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले चक्र का खिताब जीत चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वैगनर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया
वैगनर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस फैसले के बारे में कहा, "जिस खेल से आपने बहुत कुछ हासिल किया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है। मैंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं उस पर मुझे गर्व है। मैं आज जहां हूं उसमें भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
शानदार रहा है वैगनर का टेस्ट करियर
वैगनर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। उन्होंने अपने एक दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.57 की औसत के साथ 260 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह अपने करियर में 9 पारियों में कम से कम 5 विकेट (5 विकेट हॉल) लेने का कारनामा कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड से 5वें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज रहे वैगनर
वैगनर न्यूजीलैंड के उन 5 गेंदबाजों से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट में 250 से अधिक विकेट लिए हैं। वह कीवी टीम से 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में रिचर्ड हेडली (431), टिम साउथी (376), डेनियल विटोरी (361) और ट्रेंट बोल्ट (317) हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेलते हुए 27.18 की औसत के साथ 178 विकेट चटकाए हैं। वह न्यूजीलैंड में हेडली और साउथी के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।
प्रथम श्रेणी करियर के 800 से अधिक विकेट ले चुके हैं वैग्नर
वैगनर न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ टेस्ट प्रारूप में खेले। उन्होंने लाल गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 205 मैच खेले, जिसमें 27.16 की औसत के साथ 821 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 36 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनाम किया। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 10 अर्धशतक की मदद से 3,588 रन अपने नाम किए।
WTC विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं वैगनर
न्यूजीलैंड ने WTC के पहले चक्र के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया था। उस चक्र में वैगनर ने 8 मैचों में 22.97 की औसत से 35 विकेट लिए थे। फाइनल में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए थे।