रणजी ट्रॉफी: नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए लगाया डेब्यू सीजन में दूसरा शतक
पंजाब के 22 वर्षीय बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। वढेरा ने 188 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे। करियर का केवल तीसरा फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे वढेरा के बल्ले से दूसरा शतक निकला है। उन्होंने डेब्यू पारी में गुजरात के खिलाफ हाल ही में शानदार 123 रन बनाए थे।
वढेरा ने संभाली पंजाब की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने केवल 47 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे और संकट में घिरे हुए थे। इसके बाद वढेरा ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। वढेरा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 20 लाख रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।