अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम से मिले नीरज चोपड़ा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस फाइनल को देखने के लिए स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा मैदान में मौजूद थे।
उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद मैदान में जाकर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और हाथ मिलाया।
फाइनल में इंग्लैंड केवल 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत ने 14 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए इस पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता।
उपलब्धि
BCCI ने घोषित किया पांच करोड़ रूपये का ईनाम
भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण का चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की है। पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलाकर शफाली अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली छठी भारतीय कप्तान बनी हैं।
इस जीत से BCCI काफी खुश है और उन्होंने विश्व कप जीतने वाली टीम को पांच करोड़ रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा सभी सदस्यों को अहमदाबाद में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला देखने के लिए बुलाया गया है।