अंडर-19 विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला टीम को 5 करोड़ रुपये ईनाम देगी BCCI
भारत ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीत लिया है। पहली बार खेले गए टूर्नामेंट में शफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है। जीत के बाद से उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं और BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने नगद ईनाम भी घोषित किया है। शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट को इसके बाद काफी बढ़ावा मिलेगा। मैं पूरी टीम और सपोर्ट स्टॉफ के लिए पांच करोड़ रूपये का ईनाम घोषित करता हूं।'
दमदार प्रदर्शन से भारत ने हासिल की जीत
भारत ने फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को केवल 68 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद 14 ओवर में तीन विकेट खोकर उन्होंने लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय ओपनर श्वेता सहरावत ने सात मैचों में सर्वाधिक 297 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क ने पांच मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट झटके। भारत की पार्शवी चोपड़ा (11) दूसरे स्थान पर रहीं। इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहीं।