काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे नवदीप सैनी, केंट की टीम ने किया साइन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंग्लैंड की घरेलू टीम केंट को ज्वाइन किया है। सैनी इस टीम के लिए तीन काउंटी चैंपियनशिप के मैच और पांच रॉयल वनडे कप मुकाबले खेलेंगे। सैनी भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड गए थे।
सैनी का वनडे कप में हिस्सा लेना वीजा और अप्रूवल पर निर्भर करेगा। लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे सैनी के लिए यह अनुभव काफी बेहतरीन हो सकता है।
प्रतिक्रिया
अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हूं- सैनी
सैनी ने केंट ज्वाइन करने के बाद कहा, "काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका मिलना शानदार है और मैं अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हूं।"
टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउटन ने कहा, "एक ऐसे साल में जब विकेट लेना कठिन हो गया है तो हम नवदीप सैनी जैसी क्वालिटी वाले गेंदबाज को अपनी टीम में जोड़ने के लिए काफी उत्सुक हैं।"
सैनी का केंट के साथ कार्यकाल जल्द ही शुरु होगा।
अभ्यास मैच
हाल ही में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे सैनी
सैनी ने हाल ही में भारत और लिसेस्टरशायर के बीच हुए चार दिवसीय मैच में हिस्सा लिया था। सैनी ने घरेलू टीम की ओर से खेला था और केवल दूसरी पारी में गेंदबाजी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने 16 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
हालांकि, वह पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें केवल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ले जाया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
29 साल के सैनी ने भारत के लिए दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में चार और वनडे में छह विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।
उमेश यादव
उमेश भी खेल रहे हैं काउंटी
हाल ही में उमेश यादव ने भी काउंटी डील साइन की थी। उमेश ने मिडलसेक्स के साथ करार किया है। वह डिवीजन टू में खेल रहे हैं। पहले ही मैच में उमेश ने अपने बल्ले का जोर दिखाया था और 41 गेंदों में नाबाद 44 रनों की जोरदार पारी खेली थी।
गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारियों में एक-एक विकेट हासिल किया था। उनकी टीम यह मैच हार गई थी।