Page Loader
काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखेंगे उमेश यादव, मिडलसेक्स क्लब ने किया साइन
काउंटी चैंपियनशिप के साथ-साथ वन-डे कप खेलेंगे उमेश यादव (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखेंगे उमेश यादव, मिडलसेक्स क्लब ने किया साइन

Jul 11, 2022
05:34 pm

क्या है खबर?

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 2022 के बचे हुए घरेलू सत्र के लिए मिडलसेक्स के साथ करार किया है। वह काउंटी चैंपियनशिप के साथ-साथ वन-डे कप के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। मिडलसेक्स क्लब ने सोमवार (11 जुलाई) को इस बारे में जानकारी दी है। बता दें, 34 वर्षीय उमेश पहली बार इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

शाहीन अफरीदी की जगह लेंगे उमेश

उमेश ने क्लब में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की जगह ली है, जो नेशनल ड्यूटी के चलते अपने घर वापस लौट चुके हैं। मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के प्रमुख एलन कोलमैन ने कहा, "हमारा इरादा हमेशा से था कि पूरे सीजन के दौरान हमारे साथ एक विदेशी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज रहे और जब शाहीन वापस लौट गए हैं तो हम उनकी जगह पर सही खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे।"

ट्विटर पोस्ट

मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब का ट्वीट

बयान

उमेश हमारे युवा गेंदबाजों के लिए आदर्श होंगे- कोलमैन

कोलमैन ने कहा, "अनुभवी यादव साबित कर चुके हैं कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और न सिर्फ अपने प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा करेंगे बल्कि बचे हुए रॉयल लंदन कप में हमारे युवा गेंदबाजों के लिए आदर्श रहेंगे।" उनकी गति के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "वह नियमित रूप से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद करते हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफल होंगे।"

अंतरराष्ट्रीय करियर

ऐसा रहा है उमेश का अंतरराष्ट्रीय करियर

उमेश ने अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30.80 की औसत से 158 विकेट ले लिए हैं। वह भारत के 14वें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट लिया है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उमेश ने 75 वनडे में 106 विकेट जबकि सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ विकेट लिए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

उमेश विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 102 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.93 की औसत से 327 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस साल रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए थे।