
नेशनल कोच सौम्यदीप ने मुझसे ओलंपिक क्वालीफायर मैच हारने को कहा था- मनिका
क्या है खबर?
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपने कोच सौम्यदीप रॉय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कोच ने मार्च में दोहा में सुतिर्था मुखर्जी के खिलाफ उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर मैच हारने को कहा था।
उन्होंने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए ये आरोप लगाए हैं। टोक्यो ओलंपिक खत्म होने के बाद मनिका को कारण बताओ नोटिस दिया गया था।
आरोप
मनिका ने लगाए ये आरोप
मनिका ने लिखा, "कोच की खाली कुर्सी का मुद्दा बनाकर मुझे गलत तरीके से चार्ज किया जा रहा है। हालांकि, सच यह है कि खाली कुर्सी नेशनल कोच द्वारा मैच फिक्स किए जाने की टैक्टिस लगाने का नतीजा है।"
उन्होंने यह भी साफ किया कि TTFI ने उनके द्वारा की गई शिकायत को अनदेखा कर दिया था और यह सब उसी का नतीजा है, लेकिन लोग फालतू में उन्हें गलत ठहरा रहे हैं।
मामला
टोक्यो ओलंपिक के दौरान क्या हुआ था?
टोक्यो ओलंपिक में अपने सिंगल्स मुकाबले के दौरान मनिका को बिना कोच के खेलते देखा गया था और इस मामले पर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई थी। दरअसल एक्रीडेशन की लिमिटेड संख्या के कारण आयोजकों ने मनिका के पर्सनल कोच को फील्ड ऑफ प्ले तक नहीं जाने दिया था।
इसके बाद मनिका ने बिना कोच के खेलने का निर्णय लिया था और उन्होंने नेशनल कोच की मदद नहीं ली थी।
सफाई
मनिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज
मनिका को भरोसा है कि उन्होंने अकेले खेलते हुए देश और TTFI की सेवा की थी। उन्होंने कहा, "मैं इस बात का कड़े तरह से विरोध करती हूं कि मैंने नेशनल कोच की सेवा नहीं लेकर TTFI, भारत सरकार और देश की बेइज्जती की है। फील्ड ऑफ प्ले में नेशनल कोच की मौजूदगी नहीं होने से नेशनल कोच की नियुक्ति को मैंने कोई ठेस नहीं पहुंचाई है।"
टोक्यो ओलंपिक
ओलंपिक में तीसरे दौर में हारी थीं मनिका
मनिका को राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में विश्व की 17वें नंबर की सोफिया पोल्कानोवा ने महज 27 मिनट में हराया था। पोल्कानोवा ने मनिका को 4-0 (11-8, 11-2, 11-5 और 11-7) से शिकस्त दी थी।
इससे पहले मनिका ने दूसरे दौर में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का पर उल्लेखनीय जीत दर्ज की थी। मनिका ने 57 मिनट में 4-3 (4-11, 4-11, 11-7, 12-11, 8-11, 11-5, 11-7) से मैच जीत लिया था।