बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से ट्विटर पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़े खतरे के बारे में पूछा गया था। कार्तिक ने इसका जवाब देते हुए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और गेंदबाज नाथन लियोन को आगामी सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
लियोन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 94 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को 10 और विराट कोहली को सात बार आउट किया है। स्मिथ भारत के खिलाफ 14 टेस्ट में 72.58 की औसत के साथ 1,742 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।