Page Loader
विश्व कप 2023 के लिए तैयार किया जा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, देखिए तस्वीरें
नरेंद्र स्टेडियम की आउटफील्ड पर काम चल रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@ModiStadium)

विश्व कप 2023 के लिए तैयार किया जा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, देखिए तस्वीरें

Jun 25, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

भारत इस साल वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। हालांकि, अभी विश्व कप का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के कई मुकाबले खेले जा सकते हैं। ऐसे में स्टेडियम में कई सुधार किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टेडियम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम के आउटफील्ड पर काम जारी है।

विश्वकप

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था IPL 2023 का फाइनल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल खेला गया था। भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। निर्णायक मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। इससे पहले भारत ने साल 1983 में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था। भारत ने आखिरी बार साल 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का खिताब जीता था।

ट्विटर पोस्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की आउटफील्ड पर काम हो रहा है