LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रखी क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, 451 करोड़ है इसकी लागत
कुछ ऐसा दिखेगा वाराणसी का स्टेडियम (तस्वीर: X/@BJP4UP)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रखी क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, 451 करोड़ है इसकी लागत

Sep 23, 2023
02:48 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसकी लागत 451 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस स्टेडियम के निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सचिव जय शाह, रोजर बिन्नी, रवि शास्त्री, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आदि नजर आए।

डिजाइन

कुछ ऐसा दिखेगा स्टेडियम

जिला प्रशासन की ओर से जारी स्टेडियम की डिजाइन के मुताबिक, स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। फ्लडलाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। इसके अलावा लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के आकार का होगा। इसमें वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा दिखेगा स्टेडियम

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

कार्यक्रम में पहुंचे सचिन तेंदुलकर

Advertisement