Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत की, देखें वीडियो
नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत की, देखें वीडियो

Aug 19, 2024
09:26 pm

क्या है खबर?

आगामी 28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक शुरू होने हैं, जिसमें भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल उतारने जा रहा है। भारत के 80 से अधिक एथलीट 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इन वैश्विक खेलों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल से बातचीत की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। वीडियो कॉल पर आयोजित इस बातचीत के दौरान केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।

अवनि 

अवनि लेखारा से मोदी ने पूछा उनका लक्ष्य

पिछले टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी में 2 पदक जीतने वाली अवनि लेखारा से इस बार लक्ष्य के बारे में पूछा। इसके जवाब में लेखारा बोलीं, 'सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालंपिक था, मैंने 4 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, तब मैं अनुभव बटोर रही थी। इतने समय में खेल और तकनीक को लेकर काफी कुछ सीखा है। इस बार कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी स्पर्धाओं में हिस्सा लूं, उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।'

शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री ने लेखारा के अलावा तीरंदाज शीतल देवी और भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल सहित कई खिलाड़ियों से बातचीत की। अंत में उन्होंने भारतीय दल को 'विजयी भव' कहते हुए शुभकामनाएं दी। बता दें कि पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेल 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे। भारत से इस बार 84 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेगा। पिछले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 स्वर्ण समेत कुल 19 पदक जीते थे।

ट्विटर पोस्ट

ये है नरेंद्र मोदी की बातचीत का वीडियो