नामीबिया ने जिम्बाब्वे को टी-20 सीरीज में 3-2 से हराकर रचा इतिहास

बीते मंगलवार (24 मई) को बुलावायो में खेले गए पांचवे टी-20 मुकाबले में नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 32 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। दरअसल, इस जीत के साथ नामीबिया ने टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है। यह पहला ऐसा मौका है जब नामीबिया ने किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ किसी भी प्रारूप में (वनडे, टेस्ट और टी-20) अपनी पहली सीरीज खेली और उसमें ही जीत हासिल की है। इस सीरीज पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने क्रेग विलियम्स के 39 गेंदों में 48 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 127/8 का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विलियम्स के अलावा रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 14 गेंदों में नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 20वें ओवर में 95 पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे से टोनी मुनयोंगा ने सबसे अधिक 28 रन बनाए।
नामीबिया का स्कोर (127/8), एक पूर्ण सदस्य के खिलाफ एक एसोसिएट टीम द्वारा सफलतापूर्वक बचाव किया गया न्यूनतम स्कोर बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 133/5 के स्कोर का बचाव किया था।
पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने सात रन से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई। दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 123 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके सीरीज को बराबरी पर ला दिया। तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे ने आठ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में फिर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। आखिरी दो टी-20 मैचों को नामीबिया ने क्रमशः छह विकेट और 32 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम की।
सीरीज में सर्वाधिक विकेट नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज ने चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर शोल्ट्ज ने पांच मैचों में 15.86 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए। वहीं जिम्बाब्वे के अनुभवी सिकंदर रजा ने पांच मैचों में 14.83 की औसत से छह विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर तीन विकेट लेना रहा। रजा के अलावा उनके साथी खिलाड़ी चतारा ने भी छह विकेट अपने नाम किए।
सीरीज में सर्वाधिक रन जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवेरे ने बनाए। उन्होंने पांच मैचों में 40.75 की औसत और 136.9 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। वहीं नामीबिया के विलियम्स ने 34.75 की औसत से 139 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में एक अर्धशतक लगाया। विलियम्स के हमवतन गेरहार्ड इरास्मस ने 30.75 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 123 रन अपने नाम किए।