कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग MSL को किया गया रद्द
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने मजांसी सुपर लीग (MSL) को रद्द कर दिया है। फ्रेंचाइजी टी-20 लीग का आयोजन फरवरी में होना था। इससे पहले पिछले साल भी लीग को आयोजित नहीं किया जा सका था। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर सख्त पाबंदियां लगाई हैं और इसी कारण लीग को रद्द किया गया है।
इस कारण रद्द किया गया टूर्नामेंट
कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने-जाने वालों पर कड़ी पाबंदी लगाई है और इसी कारण विदेशी खिलाड़ियों का लीग में हिस्सा ले पाना मुश्किल लग रहा था। विदेशी खिलाड़ियों के बिना लीग को प्रीमियर टूर्नामेंट का दर्जा नहीं मिल पाता। CSA के कार्यकारी CEO फोलेत्स्की मोसेकी ने कहा कि MSL की जगह इस साल भी टी-20 चैलेंज का आयोजन किया जाएगा। पिछले साल भी यही किया गया था।
2019 के बाद से नहीं खेली जा सकी है लीग
MSL की शुरुआत 2018 में हुई थी और फिर 2019 में लीग का दूसरा सीजन खेला गया था। हालांकि, 2020 में लीग को आयोजित नहीं किया जा सका था। कोरोना वायरस के कारण लीग को रद्द करने का फैसला लिया गया था। हालांकि, उस समय बोर्ड में काफी उथल-पुथल मची हुई थी और ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड के खराब रवैये के कारण लीग का आयोजन नहीं हो पा रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में आखिरी बार खेले गए MSL में पार्ल रॉक्स चैंपियन रही थी तो वहीं 2020-21 में खेली गई घरेलू प्रतियोगिता में लॉयंस ने डॉल्फिंस को हराते हुए खिताब जीता था।
कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता का फाइनल राउंड स्थगित कर दिया गया है और अब इसे 2022 में खेला जाएगा। इस सीजन अब तक घरेलू क्रिकेट बॉयो-बबल में नहीं खेला गया है। हालांकि, वनडे और टी-20 टूर्नामेंट्स के लिए इसमें बदलाव आ सकता है। पिछले समर सभी लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले बॉयो-बबल में ही खेले गए थे। दक्षिण अफ्रीका कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है।
ओमिक्रॉन के कारण खाली स्टेडियम में हो सकता है दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत बॉक्सिंग-डे टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रान के मामले तेजी से बढ़ने के कारण क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टेस्ट के लिए दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वांडरर्स स्टेडियम ने भी ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स को सही साबित किया है। स्टेडियम के हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि अब तक उन्हें टिकट से संबंधित कोई अपडेट नहीं मिली है।