मिचेल स्टार्क ने किया अपनी रणनीति का खुलासा, बताया कैसे हासिल करते हैं वनडे में विकेट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट चटकाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है। स्टार्क ने इसके बाद वनडे में अपनी रणनीति का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, "मैं अन्य गेंदबाजों की अपेक्षा अधिक फुलर लेंग्थ पर गेंदबाजी करता हूं। इससे मैं थोड़ा महंगा साबित हो सकता हूं, लेकिन इससे मेरे पास विकेट लेने के अधिक मौके भी होंगे। मेरी रणनीति स्टंप को टार्गेट करने की होती है।"
प्रदर्शन
वर्तमान सीरीज में शानदार रहा है स्टार्क का प्रदर्शन
स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन तो खर्च किए, लेकिन 5 विकेट भी अपने नाम किए। इनमें से 4 विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही ले लिए थे।
पहले वनडे में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे और सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
109 वनडे में स्टार्क ने 219 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 9 बार उन्होंने पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।