CSK बनाम RCB: मुस्तफिजुर रहमान ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजुर रहमान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। ये उनके IPL करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 50 विकेट भी पूरे किए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद RCB ने 173/6 का स्कोर बनाया। आइए रहमान की गेंदबाजी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रहमान का प्रदर्शन
रहमान ने अपने पहले ओवर में ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे विपक्षी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (35) का विकेट ले लिया। उन्होंने उसी ओवर के दौरान रजत पाटीदार (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने गति में परिवर्तन करके विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (21) और कैमरून ग्रीन (18) के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
रहमान ने पूरे किए अपने 50 विकेट
रहमान IPL में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले 67वें गेंदबाज बने। उनके अब 49 मैचों में 28.88 की औसत से 51 विकेट हो गए हैं। उन्हें पिछले सीजन में सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाया था। IPL 2016 उनके लिए सबसे अच्छा सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 24.76 की औसत से 17 विकेट लिए थे। वह लीग में CSK से पहले DC, RR, MI और SRH से खेल चुके हैं।
रहमान IPL में 50 विकेट चटकाने वाले दूसरे बांग्लादेशी
रहमान IPL में 50 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने इस लीग में 29.19 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए हैं।
शानदार रहा है रहमान का टी-20 करियर
रहमान ने अपने टी-20 करियर में 241 मैचों में लगभग 21 की औसत के साथ 297 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा। वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वह 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.07 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 107 विकेट लिए हैं।
RCB ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। RCB से अनुज रावत ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। इस जोड़ी ने 95 रन की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।