बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: रहीम का बड़ा बयान, कहा- आराम नहीं बल्कि टी-20 टीम से निकाला गया
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है। इसके लिए बीते 16 नवंबर को बांग्लादेश की टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को जगह नहीं दी गई थी। इस बीच रहीम ने स्पष्ट किया है कि उन्हें टी-20 सीरीज से आराम नहीं दिया गया है, बल्कि टीम से बाहर किया गया है। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
मुझे टीम से बाहर करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है- रहीम
रहीम ने कहा कि उन्होंने टीम प्रबंधन से कहा था कि वह उपलब्ध हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है। रहीम ने बुधवार को चैनल 24 से कहा, "मुझसे पूछा गया कि क्या मैं उपलब्ध था, जिस पर मैंने कहा कि बेशक मैं उपलब्ध हूं। लेकिन मुझे बताया गया कि चयन समिति, टीम प्रबंधन, मुख्य कोच और टीम निदेशक ने मुझे टीम से बाहर करने का सामूहिक निर्णय लिया है।"
मुशफिकुर को टीम से बाहर करने पर क्या बोले थे चयनकर्ता?
तीन दिन पहले मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने बताया था कि टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए मुशफिकुर को आराम दिया गया है। मिन्हाजुल ने कहा था, "पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे पास लगातार चार टेस्ट मैच हैं। रहीम हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। तमीम इकबाल पहले से ही चोटिल है और टेस्ट सीरीज को लेकर संशय में हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।"
ऐसा रहा था विश्व कप 2021 में रहीम का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप 2021 में मुशफिकुर रहीम अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने आठ मैचों में 20.57 की साधारण औसत और 113.38 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। इस बीच वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके थे। वहीं बांग्लादेश का प्रदर्शन भी विश्व कप में निराशाजनक रहा था। सुपर-12 चरण में बांग्लादेश ने अपने सभी पांचो मैचों में हार झेली थी।
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
रहीम की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में नुरुल हसन और अकबर अली के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज चुने हैं। बांग्लादेश की टीम: महमुदुल्लाह, नईम शेख, नजमुल होसैन, अफिफ होसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, अमिनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम होसैन, नसूम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, शोहिदुल इस्लाम और अकबर अली।