मुशफिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 22 मार्च से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खुद की इसकी पुष्टि की है। हालांकि, BCB ने इस झटके के बाद भी अभी तक मुशफिकुर के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है।
तीसरे वनडे के दौरान लगी थी मुश्फिकुर को चोट
BCB के अधिकारी ने मंगलवार को क्रिकबज से कहा, "मुशफिकुर तीसरे वनडे मैच में लगी चोट के बाद फ्रैक्चर होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जल्द ही उनके प्रतिस्थापन की घोषणा की जाएगी।" बता दें कि तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय मुशफिकुर के अंगूठे पर गेंद लग गई थी। मैच के बाद उन्होंने अंगूठे का स्कैन कराया था, जिसमें उनके फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्होंने सीरीज से हटने का निर्णय किया।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 22 से 26 मार्च तक सिलहट और दूसरा टेस्ट 30 मार्च से 3 अप्रैल तक चटगांव में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 तो वनडे सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
कैसा रहा है मुशफिकुर का टेस्ट करियर?
मुशफिकुर ने मई 2005 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 88 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 163 पारियों में 39.09 की औसत और 48.06 की स्ट्राइक रेट से 5,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 219 का रहा है। उन्होंने विकेटकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 110 कैच करने के साथ 15 स्टम्प भी किए हैं।