मुश्फिकुर रहीम सर्वाधिक हारे हुए अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा बनने वाले क्रिकेटर बने, सचिन को पछाड़ा
ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया। जीत के लिए 137 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (36*) और मिचेल सेंटनर (40*) की बदौलत हासिल किया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के अनुवभी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब सर्वाधिक (257) हारे हुए अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सचिन 200 हारे हुए वनडे का हिस्सा रहे
रहीम अब तक हारे हुए 57 टेस्ट, 137 वनडे और 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय का हिस्सा रहे। सचिन अपने करियर में हारे हुए 56 टेस्ट और 200 वनडे का हिस्सा रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 12 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की रहीम ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के चलते 35 रन ही बना सके। दूसरी पारी में उन्होंने 9 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहीम के आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 88 टेस्ट की 163 पारियों में 5,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक और 10 शतक लगाए। रहीम ने 265 वनडे में 48 अर्धशतक और 9 शतक की बदौलत 7,608 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.57 की रही है। इसके अलावा 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 93 पारियों में उन्होंने 19.48 की औसत और 115.03 की स्ट्राइक रेट से 1,500 रन बनाए हैं।