मुश्फिकुर रहीम के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। भारतीय टीम के खिलाफ 4 रन बनाते ही उनके विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए। वह बांग्लादेश की ओर से यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। वह 32 मुकाबलों में अब तक 1,201 रन बना चुके हैं।
तमीम इकबाल ने बनाए सर्वाधिक रन
बांग्लादेश की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर तमीम इकबाल हैं। उन्होंने 243 वनडे में 8,357 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर रहीम (7,525), तीसरे पर शाकिब अल हसन (7,439), चौथे पर महमूदुल्लाह (5,061) और 5 वें मोहम्मद अशरफुल (3,468) हैं। फेहरिस्त में छठे पर इमरुल कायेस (2,434), 7वें पर लिटन दास (2,374), 8वें पर शहरयार नफीस (2,201), 9वें पर हबीबुल बशर (2,168) और 10वें पर आफताब अहमद (1,954) हैं।
मुश्फिकुर ने विकेटकीपर के तौर पर पूरे किए 7,000 वनडे रन
मुश्फिकुर ने पारी में 20वां रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उनके विकेटकीपर के तौर पर वनडे में 7,000 रन भी पूरे हो गए हैं। इस मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (13,341), दूसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (10,773) और तीसरे पर एडम गिलक्रिस्ट (9,410) हैं। इस बीच मुश्फिकुर वनडे मैचों में संगकारा (360), धोनी (350), मार्क बाउचर (294) और गिलक्रिस्ट (282) के बाद पांचवें सबसे अधिक मैच खेलने वाले विकेटकीपर हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुश्फिकुर का प्रदर्शन
6 अगस्त, 2006 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले रहीम ने 260 वनडे की 243 पारियों में करीब 37 की औसत और 80 की स्ट्राइक रेट से 7,525 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 अर्धशतक और 9 शतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रन है। उन्होंने 86 टेस्ट की 159 पारियों में 5,553 रन और 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 93 पारियों में 1,500 रन बनाए हैं।