Page Loader
मुशफिकुर रहीम 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बने, जानिए क्या हैं नियम
'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बने रहीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मुशफिकुर रहीम 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बने, जानिए क्या हैं नियम

Dec 06, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' (फील्डिंग में बाधा) के जरिए आउट हुए। वह अब तक के इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने हैं। ICC के मुताबिक, रहीम इस नियम से आउट होने वाले विश्व के 8वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस बीच आइए क्रिकेट के इस नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आउट

41वें ओवर के दौरान आउट हुए रहीम

ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पारी के 41वें ओवर के दौरान रहीम 35 रन बनाकर अनोखे ढंग से आउट हो गए। उन्होंने काइल जैमीसन के ओवर की चौथी गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेला और गतिमान गेंद को हाथ से धकेल दिया। इसके बाद कीवी टीम ने उनके आउट की अपील की और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद और रीप्ले की समीक्षा के बाद उनके आउट होने की पुष्टि कर दी।

ट्विटर पोस्ट

रहीम के आउट होने का वीडियो 

नियम

क्या कहते हैं नियम?

नियम 37.1.1: कोई बल्लेबाज अगर गेंद को खेलने के बाद इरादतन विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाता है या अपने शब्दों और ऐक्शन से ध्यान भटकाता है, तो यह 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' होगा। 37.1.2: स्ट्राइकर अगर जानबूझकर गेंद को अपने हाथ से मारे और तब उसने हाथ में बल्ला न लिया हो, वह आउट माना जाएगा। 37.1.3: नो बॉल होने या न होने से 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जानकारी

इन परिस्थितियों में लागू नहीं होगा 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड'

नियम के अनुसार, कोई भी बल्लेबाज तब तक 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट नहीं माना जाएगा जब तक उसने जानबूझकर फील्डिंग में बाधा न पहुंचाई हो या फिर उसने चोट से बचने के लिए ऐसा किया हो।

नियम

पहले 'हेंडलिंग द बॉल' के अंतर्गत आते थे ऐसे विकेट

रहीम जिस ढंग से आउट हुए, इसे पहले 'हेंडलिंग द बॉल' कहा जाता था। इसके बाद 2017 में ICC ने नियमों में बदलाव करके इस श्रेणी को हटा दिया और तब से इस स्थिति में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के अंतर्गत आउट दिया जाता है। रहीम नियमों में बदलाव बाद से टेस्ट में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले टेस्ट इतिहास में 7 बल्लेबाजों को 'हेंडलिंग द बॉल' के चलते आउट दिया गया था।

लेखा-जोखा

सीरीज में फिलहाल बांग्लादेश ने बना रखी है बढ़त

सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हराकर बढ़त बना ली थी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की कीवी टीम के विरुद्ध सिर्फ दूसरी जीत थी। इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट जीता था। ऐसे में अगर बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी सफल हो पाती है, तो वह पहली बार न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगी।