
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 5,500 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह 5,500 टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने यह कारनामा किया है।
बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने 76 गेंद का सामना करते हुए 47 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले।
आइए उनके आकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
पिछले साल पूरे किए थे 5,000 टेस्ट रन
दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 5,000 रन के आंकड़े को पार किया था।
मुशफिकुर के अब 86 टेस्ट में 38.50 की औसत से 5,545 रन हो गए हैं। तमीम इकबाल (5,134) 5,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 382 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई।
दिग्गज
मुशफिकुर ने लगाए हैं टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक
मुशफिकुर बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेश को जीत दिलाई है।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक लगाए हैं। वह संयुक्त रूप से तमीम के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मुशफिकुर के बल्ले से 3 दोहरे शतक भी निकले हैं।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड मोमिनुल हक के नाम है। उन्होंने 11 शतक जड़े हैं। मुशफिकुर ने 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुशफिकुर
मुशफिकुर सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल मार्च में उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 60 गेंदों में शतक लगाया था। यह बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक है।
इस साल उन्होंने 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी की है और 75 की औसत से 600 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक और 1 शतक निकला है। केवल नजमुल हुसैन शंतो (719) ने इस साल बांग्लादेश के लिए उनसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
पारी
कैसी रही बांग्लादेश की पारी?
पहले दिन खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे। दूसरे दिन ये पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और पूरी टीम 382 रन तक पवेलियन में थी।
दूसरे विकेट के लिए शांतो और महमूदुल हसन जॉय के बीच 267 गेंदों में 212 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।
शांतो ने 175 गेंदों में 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जमाते हुए जुझारू पारी खेली।