मुशफिकुर रहीम 250 वनडे खेलने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। रहीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से 250 वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अफगानिस्तान टीम के खिलाफ शनिवार को चटगांव में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। आइए रहीम के वनडे करियर और उनसे जुड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश के लिए 4 वनडे विश्व कप खेल चुके हैं रहीम
रहीम ने अगस्त, 2006 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और टीम में अपनी जगह पक्की करने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मध्यक्रम में नियमित रूप से रन बनाने के अलावा विकेटकीपिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। रहीम अब तक बांग्लादेश टीम की ओर से 4 ICC वनडे विश्व कप (2007, 2011, 2015 और 2019) में भाग ले चुके हैं।
बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे अधिक वनडे रन रहीम के नाम
रहीम ने अब तक वनडे क्रिकेट में 36.86 की औसत और 79.70 की स्ट्राइक रेट से 7,188 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 144 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 9 शतक और 44 अर्धशतक जमाए हैं। बांग्लादेश की ओर से केवल तमीम इकबाल (8,313) ने रहीम से अधिक वनडे रन बनाए हैं। साल की शुरुआत में रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में 100* रन बनाए थे। वनडे में बांग्लादेश के लिए यह सबसे तेज शतक था।
बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी
बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में रहीम के बाद तमीम (241), शाकिब अल हसन (234), महमूदुल्लाह और मुशरफे मुर्तजा (218-218) के नाम हैं।
रहीम के नाम दर्ज है ये खास उपलब्धि
अनुभवी खिलाड़ी रहीम 236 वनडे मैचों में बतौर विकेटकीपर मैदान में उतरे हैं। श्रीलंका के कुमार संगाकारा (360), भारत के महेंद्र सिंह धोनी (350), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (294) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (282) ने विकेटकीपर के रूप में उनसे अधिक वनडे मैच खेले हैं। एक विकेटकीपर के रूप में रहीम (6,647) चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे अधिक रन संगकारा (13,341), धोनी (10,773) और गिलक्रिस्ट (9,410) ने ही बनाए हैं।
विकेट के पीछे ऐसा रहा है रहीम का प्रदर्शन
विकेट के पीछे रहीम बेमिसाल रहे हैं। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 265 शिकार किए हैं। रहीम के खाते में 212 कैच और कुल 53 स्टंपिंग शामिल हैं। रहीम से अधिक शिकार केवल संगकारा (482), गिलक्रिस्ट (472), धोनी (444), बाउचर (424) और मोइन खान (287) ने किए हैं। खास बात ये है कि खालिद मसूद (126) बांग्लादेश के लिए 15 से अधिक वनडे मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं।