Page Loader
बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
रहीम ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Sep 04, 2022
12:22 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। रहीम हाल ही में एशिया कप खेलकर लौटे हैं और अब उन्होंने टी-20 विश्व कप से ठीक पहले यह बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

टेस्ट और वनडे पर लगाउंगा अपना फोकस- रहीम

मुशफिकुर रहीम ने ट्विटर पोस्ट में बताया कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और अपना फोकस वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट पर लगाएंगे। उन्होंने आगे बताया, "जब भी मौका मिलेगा तो मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो फॉर्मेट में गर्व के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं।" पहले भी रहीम विकेटकीपिंग छोड़कर केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की बात कह चुके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एशिया कप में मुशफिकुर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अफगानिस्तान के खिलाफ वह 4 और श्रीलंका के खिलाफ 1 ही रन बना सके थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने फील्डिंग में एक मौका भी गंवाया था।

प्रदर्शन

लगभग तीन सालों से टी-20 में खराब रहा था मुशफिकुर का प्रदर्शन

जनवरी 2020 से ही टी-20 फॉर्मेट में मुशफिकुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने जनवरी 2020 से लेकर अब तक खेले 18 मैचों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उन्होंने 16.78 की औसत के साथ केवल 235 रन बनाए। सबसे खराब चीज यह रही कि फटाफट क्रिकेट में भी उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। पिछले लगभग तीन सालों में मुशफिकुर ने अपने रन 100 से भी कम की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।

करियर

ऐसा रहा मुशफिकुर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

35 साल के मुशफिकुर ने 2006 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और बांग्लादेश के लिए उन्होंने 102 मुकाबले खेले हैं। हालांकि, इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है। मुशफिकुर ने 93 पारियों में 19.23 की औसत के साथ केवल 1,500 रन बनाए हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं और 72 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 115 का रहा है।