
कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण 14 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं विजय- रिपोर्ट
क्या है खबर?
तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज मुरली विजय ने सितंबर 2020 से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेली है। 2018 में आखिरी बार भारत के लिए खेले विजय को तमिलनाडु की टीम में भी जगह नहीं मिल रही है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ तमिलनाडु ने अपना घरेलू सीजन शुरु कर लिया है, लेकिन विजय इस टीम से नदारद हैं। अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड वैक्सीन नहीं लेने के कारण विजय बाहर हुए हैं।
कोविड वैक्सीन
अब भी वैक्सीन लगवाने में हिचकिचा रहे हैं विजय
रिपोर्ट में बताया गया कि विजय अब भी कोविड वैक्सीन लगवाने के इच्छुक नहीं हैं और साथ ही वह बॉयो-बबल का भी हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, "यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। वह वैक्सीन लेने में हिचकिचा रहे हैं। खिलाड़ियों को लगातार बबल में रहना पड़ रहा है और विजय इसके लिए भी राजी नहीं हैं। इन्हीं कारणों के चलते चयन के लिए विजय के नाम पर विचार नहीं किया गया।"
प्रतियोगिता
लगातार प्रतियोगिताओं से हटे हैं विजय
विजय ने 2020 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रूप में आखिरी बार प्रतियोगी क्रिकेट खेला था। गौरतलब है कि यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बॉयो-बबल में आयोजित किया गया पहला टूर्नामेंट था।
वह इस साल के IPL का भी हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अन्य किसी टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें संस्करण से भी खुद को हटा लिया था।
वापसी
वैक्सीन लगवाने के बावजूद मुश्किल रहेगी विजय की वापसी
लगातार मैदान से दूर होने के कारण विजय को घरेलू सीजन के लिए संभावितों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया था और चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार भी नहीं किया।
विजय अब वैक्सीन लगवा भी लेते हैं और वापसी की इच्छा भी जाहिर करते हैं तो भी अब उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। तमिलनाडु की टीम में आने के लिए अब उन्हें फिटनेस भी साबित करनी होगी।
करियर
ऐसा रहा है विजय का करियर
भारत के लिए खेले 61 टेस्ट में विजय ने 38.28 की औसत के साथ 3,982 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 वनडे में 339 और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 169 रन बनाए हैं।
विजय ने 135 फर्स्ट-क्लास, 94 लिस्ट-ए और 169 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 9,205, लिस्ट-ए में 3,644 और टी-20 में 4,223 रन बनाए हैं।