
IPL 2019 Match 24: मुंबई को हराना चाहेंगे अश्विन के किंग्स, जानें संभावित टीम, ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 24वां मैच, मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच 10 अप्रैल को रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीज़न में MI और KXIP के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं पंजाब ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में उसे जीत मिली है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
IPL 2019
इस सीज़न में अपने घर में मुंबई को हरा चुकी है किंग्स इलेवन पंजाब
IPL 2019 का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में खेला गया था, जिसे पंजाब ने 8 विकेट से जीता था।
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 8 गेंद पहले ही 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से मैच जीत लिया था।
पंजाब के लिए इस मैच में क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
क्या आप जानते हैं?
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
MI और KXIP के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें पंजाब ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी है। अब तक दोनों टीमों ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें 12 मैचों में मुंबई को जीत मिली है, तो 11 मैच पंजाब ने जीते हैं।
बल्लेबाज़ी
सलामी जोड़ी है मुंबई की सबसे बड़ी चिंता
इस सीज़न में मुंबई की सलामी जोड़ी (रोहित और डिकॉक) एक साथ प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
रोहित शर्मा इस सीज़न में अभी तक इतने कारगार साबित नहीं हुए हैं। एक बार फिर रोहित और डिकॉक की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है।
तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर ईशान किशन और पांच नंबर पर कीरन पोलार्ड बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
6 नंबर पर क्रुणाल पंड्या और सात नंबर पर हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
जानकारी
तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस
इस सीज़न में भी मुंबई की गेंदबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी तेज़ गेंदबाज़ी है। इस मैच में भी मुंबई तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। जेसन बेहरनडार्फ, अल्ज़री जोसेफ और जसप्रीत बुमराह तेज़ गेंदबाज़ होंगे। स्पिन की ज़िम्मेदारी राहुल चहर पर रहेगी।
बल्लेबाज़ी
सेम टीम के साथ उतर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में वह सेम टीम के साथ इस मैच में भी उतर सकती है।
इसका मतलब है कि एक बार फिर क्रिस गेल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर मयंक अग्रवाल और चार नंबर पर सरफराज़ खान का खेलना तय है।
6 नंबर पर मंदीप सिंह और सात नंबर पर सैम कर्रन फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
व्यक्तिगत
रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत के ज़िम्मे होगी गेदंबाज़ी
इस मैच में भी तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत के ज़िम्मे रहेगी। वहीं स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब-उर-रहमान पर रहेगी।
प्लेइंग इलेवन
MI और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, जेसन बेहरनडार्फ, जसप्रीत बुमराह और अल्ज़री जोसेफ।
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।
Dream XI
MI बनाम KXIP: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), डेविड मिलर और मयंक अग्रवाल।
विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और सैम कर्रन।
गेंदबाज़- मुजीब-उर-रहमान, जेसन बेहरनडार्फ, जसप्रीत बुमराह और अल्ज़री जोसेफ।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।