WPL एलिमिनेटर: मुंबई ने यूपी को दिया 183 रन लक्ष्य, साइवर-ब्रंट ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 182/4 का स्कोर बनाया है।
मुंबई से नेट साइवर-ब्रंट ने सर्वाधिक रन (72*) बनाए हैं। उनके अलावा अमेलिया केर ने 29 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
यूपी से सबसे सफल गेंदबाज सोफी एक्लेसटन रही, जिन्होंने 2 विकेट लिए।
मुंबई की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
मुंबई ने पॉवरप्ले में गंवाया यास्तिका भाटिया का विकेट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई को पांचवे ओवर में यास्तिका भाटिया के रूप में पहला झटका लग गया। विकेटकीपर बल्लेबाज भाटिया 18 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर 31 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गई। उन्हें अंजलि सरवानी ने किरण नवगिरे के हाथों कैच आउट कराया।
पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए।
शुरुआती 6 ओवरों के दौरान यूपी ने अपने दो स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने किया निराश
WPL 2023 के शुरुआती मैचों में धमाकेदार शुरुआत करने वाली हरमनप्रीत कौर पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं खेल सकी हैं। वह आज के मुकाबले में 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें सोफी एक्लेस्टन ने आउट किया।
इससे पहले वह अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई थी। उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक गुजरात जायंट्स (51) के खिलाफ लगाया था।
अर्धशतक
साइवर-ब्रंट ने लगाया अर्धशतक
साइवर-ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा और टीम को मुश्किलों से निकालने का जिम्मा संभाला। उन्होंने अपने WPL का दूसरा अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया।
यह इस टूर्नामेंट में ब्रंट द्वारा लगाया गया दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
वह इस सीजन में 250 से अधिक रन बना चुकी हैं।
केर ने 19 गेंदों में 29 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही यूपी की गेंदबाजी
स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ महंगी साबित हुई। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
दीप्ति शर्मा ने अपने 4 ओवरों में 39 रन खर्च किए और वह कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सकी।
पार्शवी चोपड़ा ने अपने 2 ओवरों में 1 विकेट लेते हुए 25 रन दिए।
इंग्लिश स्पिनर एक्लेस्टोन ने अपने 4 ओवरों में 2 सफलताएं अपने नाम की हैं।