Page Loader
रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, केएल राहुल बने रहेंगे लखनऊ के कप्तान
रोहित शर्मा मुंबई की टीम का हिस्सा बने रहेंगे (तस्वीर: एक्स/@IPL)

रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, केएल राहुल बने रहेंगे लखनऊ के कप्तान

Oct 17, 2024
09:29 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। सभी IPL टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को देनी है। IPL 2025 के लिए मेगा नीलामी नवंबर में होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी केएल राहुल को अपना कप्तान बनाए रखेगी। आइए पूरी खबर जानते हैं।

जोड़

ये खिलाड़ी भी होंगे मालामाल 

MI नीलामी से ईशान किशन को खरीदना चाहती है। इसके अलावा टिम डेविड को राइट टू मैच (RTM कार्ड) का इस्तेमाल करके रिटेन करेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को रिटेन करने वाली है। जोस बटलर को रिटेन करने को लेकर भी उनसे बातचीत चल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन कर सकती है।

स्थिति

इन खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में लखनऊ और दिल्ली 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार LSG की टीम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन करने वाली है। इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन और राहुल भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। LSG ने टीम का नया मेंटर जहीर खान को नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बात करें तो यह टीम 3 खिलाड़ी को रिटेन करने के स्थिति में लग रही है। ये खिलाड़ी ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं।

जानकारी

पंजाब किंग्स की नजर इन 3 खिलाड़ियों पर 

पंजाब किंग्स (PBKS) 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को रिटेन करने के बारे में सोच रही है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा रखेगी।

रिंटेन

क्या हैं रिंटेशन के नियम?

BCCI ने IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से रिटेंशन पॉलिसी पर लिए गए निर्णय की घोषणा कर दी है। इसके तहत मेगा नीलामी में हर टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। हालांकि, इसके लिए टीमों को अपने पर्स से 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह एक खिलाड़ी को राइट टू मैच (RTM कार्ड) का इस्तेमाल करके रिटेन करने की अनुमति होगी। टीमों को अधिकतम 5 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति होगी।

बैठक

टीमों के पर्स में हुई है 20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी 

IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस बार नीलामी में टीमों का पर्स 100 करोड़ की जगह 120 करोड़ रुपये किया है। वेतन कैप में अब नालामी राशि, इंक्रिमेंटर परफोरमेंस राशि और मैच फीस भी शामिल होगी। ऐसे में साल 2024 में यह राशि 146 करोड़ रुपये होगी। इसी तरह नीलामी में बिकने के बाद सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी 2 सीजन के लिए खेलने और नीलामी में शामिल होने से बैन किए जाएंगे।