
#DCvMI: मुंबई ने दिल्ली को 40 रनों से हराया, जानें मैच में बने दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
IPL 2019 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से हरा दिया है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई ने पंड्या भाइयों की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 20 ओवर में 168 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में दिल्ली ने पॉवर-प्ले में शानदार शुरुआत की, लेकिन अंत में 128 रन ही बना सकी।
मुंबई के लिए राहुल चहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
जानिए मैच में बने दिलचस्प आंकड़े।
जानकारी
आज है IPL का हैप्पी बर्थडे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को हुई थी। इस लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। जिसे कोलकाता ने जीता था।
उपलब्धि
IPL में 150 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने इस मैच में 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके साथ ही मिश्रा जी IPL में 150 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं।
मिश्रा ने दिल्ली के लिए 90, डेक्कन चार्जर्स के लिए 32 और सनराइजर्स के लिए 28 विकेट लिए हैं।
अमित मिश्रा (150) IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा (161) हैं।
प्रदर्शन
पंड्या भाइयों ने खेली तूफानी पारी
सलामी जोड़ी की तूफानी शुरूआत के बाद मुंबई इंडियंस की पारी अचानक से रुक गई थी। एक समय मुंबई के 16वें ओवर में 104 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे।
इसके बाद क्रुणाल पंड्या (37* रन 26 गेंद) और हार्दिक पंड्या (32 रन 15 गेंद) ने पांचवे विकेट के लिए 54 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को 160 के पार पहुंचा दिया।
क्रुणाल ने जहां पांच चौके लगाए, वहीं हार्दिक ने दो चौके और तीन छक्के लगाए।
ट्विटर पोस्ट
रोहित शर्मा ने पूरे किये 8,000 टी-20 रन
8000+ runs in T20s:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 18, 2019
12670 Gayle
9922 McCullum
9222 Pollard
8701 Malik
8516 Warner
8216 Raina
8183 Kohli
8003* ROHIT#DCvMI
क्या आप जानते हैं?
हेड-टू-हेड में बराबरी पर हो गई मुंबई और दिल्ली
IPL में मुंबई और दिल्ली हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स में बराबरी पर आ गई हैं। दोनों टीमों के बीच ये 24वां मैच था, जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 12-12 जीत दर्ज की हैं।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह मुंबई को मिली जीत
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा (30), डिकॉक (35), क्रुणाल पंड्या (37*) और हार्दिक पंड्या (32) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में दिल्ली की टीम को शिखऱ धवन (35) और पृथ्वी शॉ (20) ने शानदार शुरूआत दिलाई, लेकिन उसके बाद मुंबई की घातक गेंदबाज़ी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए।
मुंबई के लिए बुमराह ने 2 और राहुल चहर ने 3 विकेट लिए।
जानकारी
प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 9 मैचों में मुंबई की ये छठी जीत है। वहीं हार के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है।