Page Loader
IPL 2020: क्वारंटाइन नियमों के कारण ट्रेनिंग शुरु नहीं कर पा रही MI और KKR

IPL 2020: क्वारंटाइन नियमों के कारण ट्रेनिंग शुरु नहीं कर पा रही MI और KKR

लेखन Neeraj Pandey
Aug 28, 2020
04:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए टीमें UAE पहुंच चुकी हैं। मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के अलावा सभी छह टीमोें ने दुबई को अपना बेस बनाया है। अबु धाबी को बेस बनाने वाली MI और KKR अब मुसीबत में फंस गई हैं क्योंकि वहां के क्वारंटाइन नियम अलग है। 14 दिन क्वारंटाइन वाले नियम के कारण MI और KKR को ट्रेनिंग पर वापसी के लिए एक हफ्ता और इंतजार करना पड़ेगा।

अंतर

दुबई और अबु धाबी के क्वारंटाइन नियमों में है अंतर

दुबई में आने वाले विदेशी लोगों को यात्रा शुरु करने से ठीक पहले एक कोरोना निगेटिव टेस्ट रखना अनिवार्य है। यहां आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाता है और उनका सैंपल लिया जाता है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन रहने की जरूरत नहीं होती है। अबु धाबी में नियम अलग हैं और वहां बाहर से आए लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होता है।

क्वारंटाइन

छह दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुकी हैं दोनो टीमें

KKR 20 अगस्त को अबु धाबी पहुंची है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने छह दिन का क्वारंटाइन बीते बुधवार को ही पूरा कर लिया था। इसी प्रकार MI भी 21 अगस्त को अबु धाबी पहुंची है, लेकिन वे भी अब तक ट्रेनिंग शुरु नहीं कर सके हैं। फिलहाल इन दोनो के दो या तीन सितंबर से पहले ट्रेनिंग शुरु करने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

ट्रेनिंग की शुरुआत

दुबई में टीमों ने शुरु कर दी है ट्रेनिंग

दुबई में रह रही छह टीमों में से राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। राजस्थान की टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने खूब शॉट्स लगाए। इसी प्रकार KXIP के कोच अनिल कुंबले ने भी अपने खिलाड़ियों से खूब टास्क कराए। अन्य चार टीमें भी जल्द ही ट्रेनिंग शुरु करने वाली हैं।

ट्विटर पोस्ट

रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी

IPL 2020

19 से शुरु होना है IPL, अब तक नहीं आया शेड्यूल

IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, लेकिन BCCI ने अब तक इसका पूरा शेड्यूल घोषित नहीं किया है। अब तक लोगों को केवल यही पता है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर को और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाना है। इस हफ्ते की शुरुआत में गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि हफ्ते की समाप्ति से पहले शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा।