यूपी को हराकर मुंबई ने चौथी बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराते हुए मुंबई ने चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुंबई संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने माधव कौशिक (158*) की बदौलत 312/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसे मुंबई ने आदित्य तारे (118*) की बदौलत हासिल कर लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
लिस्ट-ए टूर्नामेंट फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने कौशिक
उत्तर प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने फाइनल में अदभुत पारी खेली और कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए। 24वीं गेंद पर अपना खाता खोलने वाले कौशिक ने 156 गेंदों में नाबाद 158 रनों की पारी खेली। किसी लिस्ट-ए टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। इससे पहले मुरली विजय ने 2012 चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल में इंडिया B के लिए 155 रनों की पारी खेली थी।
विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में 150+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कौशिक
15 चौके और चार छक्के वाली पारी में कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2014 में मयंक अग्रवाल द्वारा बनाए 125 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
धीमी और सधी शुरुआत के बाद यूपी ने बदले गियर
यूपी ने काफी धीमी शुरुआत की और पहले 10 ओवर्स में केवल 28 रन बनाए। ओपनर्स ने संभलकर खेलते हुए 26 ओवर में पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। समर्थ सिंह (55) के रूप में यूपी का पहला विकेट गिरा। कौशिक ने लगातार एक छोर संभाले रखा और फिर अक्क्षदीप नाथ ने 40 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया। मुंबई के लिए तनुष कोटियान ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने शॉ
यूपी की बल्लेबाजी के समय पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन जब वह मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने चोट का एहसास नहीं होने दिया। शॉ ने 39 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 73 रनों की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने इस सीजन आठ मैचों में 827 रन बनाए और एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
तारे ने लगाया पहला लिस्ट-ए शतक
मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने सीजन के सबसे अहम मुकाबले में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। तारे ने 91 गेंदों में अपना पहला लिस्ट-ए शतक पूरा किया। 89 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए तारे ने पहले यशस्वी जायसवाल (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 और फिर सम्स मुलानी (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।