मुकेश कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम से किया गया रिलीज, खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है। इसके बाद प्रबंधन ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। वह अब 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद इसकी जानकारी दी है।
रांची में भारतीय टीम से जुड़ेंगे मुकेश
BCCI ने एक्स पर लिखा, 'मुकेश कुमार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह न मिलने के बाद भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह रांची में चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ने से पहले रणजी ट्रॉफी के अगले चरण के लिए अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलेंगे।' बता दें कि बंगाल ने मुकेश को प्लेइंग जगह में जगह न मिलने पर रिलीज करने की मांग की थी।
कैसा रहा है मुकेश का अंतरराष्ट्रीय करियर?
मुकेश ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 25.57 की औसत और 3.78 की इकॉनमी से 7 विकेट प्राप्त किए हैं। उन्होंने 6 वनडे में 5 सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 43.40 की और इकॉनमी 5.56 की रही है। उन्होंने 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 34.33 की और इकॉनमी 9.39 की है।
मुकेश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चटकाए हैं 156 विकेट
मुकेश ने अब तक खेले 42 प्रथम श्रेणी मैच की 76 पारियों में 21.73 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 156 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।