
IPL 2023: कैसा रहा 5.50 करोड़ रुपये में बिकने वाले DC के मुकेश कुमार का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सबको चौंकाते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऋषभ पंत की जगह डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी की और वह 9वें स्थान पर रही।
मुकेश ने भी कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और कई मुकाबलों में अपनी लय हासिल नहीं कर पाए।
आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
IPL 2023 में कैसा रहा मुकेश का प्रदर्शन?
मुकेश इस सीजन पहली बार IPL खेलते नजर आए। उन्हें 10 मैचों में मौका मिला, लेकिन वह 46.57 की खराब औसत से सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 विकेट का रहा। उन्होंने 10.52 की इकॉनमी और 26.57 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की।
उन्होंने 186 गेंदें इस पूरे सीजन में डाली और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 326 रन बना दिए।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुकेश IPL में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
बेस प्राइस
20 लाख रुपये थी मुकेश की बेस प्राइस
IPL 2023 की नीलामी में मयंक की बेस प्राइज 20 लाख रुपये थी। 2022 सीजन में वह DC की टीम के नेट गेंदबाज थे।
वह बिहार की राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव काकरकुंड के रहने वाले हैं।
मुकेश नीलामी में दूसरे सबसे महंगे घरेलू तेज गेंदबाज थे। उनसे अधिक कीमत शिवम मावी को मिली थी।
मावी को गुजरात टाइटंस (GT) ने 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
कहानी
जानिए मुकेश की कहानी
मुकेश का बचपन अभावों में गुजरा है। 29 साल के मुकेश को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने न केवल टीम में जगह बनाई, बल्कि एक अलग पहचान भी बनाई।
दाएं हाथ के गेंदबाज को इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुना गया था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
अगले सीजन मुकेश बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
प्रदर्शन
इस सीजन DC का कैसा रहा है प्रदर्शन?
इस सीजन DC ने 14 मैच खेले। 5 मुकाबलों में टीम को जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा। वह 10 अंकों के साथ 9वें पायदान पर रही।
टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही कमजोर साबित हुई। पृथ्वी शॉ भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए थे।
वार्नर की स्ट्राइक रेट शुरुआती मैचों में बेहद खराब रही। टीम को इसका भी खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
मिचेल मार्श भी इस सीजन कमाल नहीं कर पाए।