Page Loader
मुजीब उर रहमान ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
मुजीब उर रहमान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है (तस्वीर: एक्स/@RenegadesBBL)

मुजीब उर रहमान ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Dec 29, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने अपने टी-20 करियर में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) में यह उपलब्धि हासिल की। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए मुजीब ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ यह कारनामा किया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही मुजीब की गेंदबाजी?

एडिलेड की टीम ने मेलबर्न के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/6 का स्कोर बनाया था। मुजीब ने मेलबर्न के लिए गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पॉवरप्ले में मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया। जब क्रिस लिन और डार्सी शॉर्ट अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, तभी मुजीब ने 13वें ओवर में लिन को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने इसी ओवर में जेक वेदराल्ड (0) को भी आउट किया।

लीग

टी-20 क्रिकेट में ऐसे हैं मुजीब के आंकड़े 

20 ओवर के प्रारूप में अपना 233वां मैच खेलते हुए मुजीब ने 23 से ज्यादा की औसत से 251 विकेट अपने नाम किए हैं।उनकी इकॉनमी रेट 6.73 की रही है। मुजीब ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान टीम के लिए 43 मैच खेले हैं और 17.83 की औसत से 56 विकेट लिए हैं। BBL में मुजीब ने अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

विकेट

राशिद और मोहम्मद नबी ने भी लिए हैं 250 से ज्यादा विकेट

मुजीब के अलावा टी-20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा विकेट राशिद खान और मोहम्मद नबी ने लिए हैं। राशिद ने 410 टी-20 मैच में 18.30 की औसत से 556 विकेट लिए हैं। मोहम्मद नबी ने 366 मैच में 24.48 की औसत से 331 विकेट लिए हैं। बता दें कि मुजीब को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए जोड़ा है। हालांकि, उनका खेलना मुश्किल है।

IPL

मुजीब का IPL में खेलना क्यों है मुश्किल 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में मुजीब, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी को अफगानिस्तान के लिए खेलने पर अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देने के लिए मंजूरी दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड ने उनके 2024 वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों में देरी की है और उन्हें NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र) देने से इनकार कर दिया है। अगर हालात नहीं बदले तो मुजीब IPL 2024 सीजन से भी चूक सकते हैं।