Page Loader
संन्यास के बाद भी डिविलियर्स का नहीं बदला अंदाज़, खेली तूफानी पारी

संन्यास के बाद भी डिविलियर्स का नहीं बदला अंदाज़, खेली तूफानी पारी

Nov 22, 2018
04:43 pm

क्या है खबर?

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स का संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलने का अंदाज़ नहीं बदला है। एमजांसी सुपर लीग में श्वैन स्पार्टन्स की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली। इस पारी में डिविलियर्स ने 196.67 के स्ट्राइक रेट से मैदान के हर कोने में रन बनाए, लेकिन डिविलियर्स की ये पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई।

टी-20 लीग

काम नहीं आई डिविलियर्स की तूफानी पारी

एमजांसी सुपर लीग का पहला मुकाबला श्वैन स्पार्टन्स और केपटाउन ब्लिट्ज़ के बीच खेला गया। जिसे केपटाउन ब्लिट्ज़ ने 49 रनों से जीत लिया। केपटाउन ब्लिट्ज़ ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 180 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में डिविलियर्स की श्वैन स्पार्टन्स 19.5 ओवरों में 131 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। श्वैन स्पार्टन्स के लिए डिविलियर्स ने सर्वाधिक 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टी-20 लीग

संन्यास के बाद भी डिविलियर्स का दिखा वही अंदाज़

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी डिविलियर्स की बल्लेबाज़ी देखकर ये बिलकुल भी नहीं लग रहा था कि वो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे डिविलियर्स ने मैदान पर आते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। स्टेडियम में डिविलियर्स की बल्लेबाज़ी देख हर कोई मंत्र-मुग्ध था। डिविलियर्स श्वैन स्पार्टन्स टीम के कप्तान हैं और पहले मैच में उनकी आतिशी पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका

इसी साल डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया है संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने इसी साल आईपीएल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया था। डिविलियर्स के इस फैसले ने दुनियाभर में उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था। आपको बता दें कि डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8,765 वहीं 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 और 78 टी-20 मैचों में 26.12 की औसत से 1,672 रन बनाए हैं।

जानकारी

जानिये क्या है एमजांसी सुपर लीग

एमजांसी सुपर लीग दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग है, जिसकी शुरूआत इसी साल हुई है। इस लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। ये लीग 16 नवंबर 2018 से 16 दिसम्बर 2018 तक दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी।