IPL से पहले धोनी ने कराया कोरोना का टेस्ट, करुण नायर ने वायरस को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) 15 अगस्त से चेन्नई में छह दिन का कंडिशनिंग कैंप लगाने वाली है। इस कैंप के बाद CSK दुबई के लिए निकलेगी और कैंप में शामिल होने से पहले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने झारखंड में अपना कोरोना टेस्ट कराया है। वहीं करुण नायर ने इस बीमारी को हरा दिया है।
धोनी के साथ एक और खिलाड़ी ने कराया कोरोना टेस्ट
धोनी के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आज आने वाला है। उनके अलावा CSK के खिलाड़ी मोनू कुमार ने भी अपना सैंपल दिया। बुधवार को धोनी के फॉर्महाउस से गुरु नानक प्राइवेट हॉस्पिटल के माइक्रो प्रैक्सिस लैब ने सैंपल लिया। हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि गुरुवार तक धोनी की रिपोर्ट आ जाएगी और निगेटिव पाए जाने पर वह मोनू के साथ चेन्नई के लिए निकल जाएंगे।
कोरोना को हराकर KXIP से जुड़ेंगे नायर
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन उन्होंने इसे मात दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद नायर ने खुद को दो हफ्तों के लिए होम आइसोलेशन में रखा था। आठ अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के साथ UAE जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, प्रोटोकॉल के तहत उन्हें तीन और टेस्ट कराने होंगे।
15-20 अगस्त तक चलेगा CSK का कैंप
CSK ने 21 अगस्त को दुबई के लिए निकलने से पहले 15-20 अगस्त तक एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप में खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास काम किया जाएगा और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसका आयोजन धोनी के कहने पर कराया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों में इस कैंप में केवल रविंद्र जडेजा ही नहीं पहुंच सकेंगे।
14 महीने बाद वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं धोनी
2019 क्रिकेट विश्व कप से ही प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके धोनी के भविष्य को लेकर तमाम तरह की बातें होती आ रही हैं। हालांकि, अब तक धोनी ने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं बोला है और लगातार संकेत दिए हैं कि अभी उनका टाइम खत्म नहीं हुआ है। लगभग 14 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए धोनी कोई कसर नहीं छोड़नी चाहते हैं और वापसी को दमदार बनाने की कोशिश में लगे हैं।