Page Loader
भारतीय कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- जल्द संन्यास ले सकते हैं एमएस धोनी

भारतीय कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- जल्द संन्यास ले सकते हैं एमएस धोनी

Jan 09, 2020
06:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने CNN NEWS18 को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि एमएस धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। गौरतलब है कि 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

बयान

वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं धोनी- शास्त्री

रवि शास्त्री ने साक्षात्कार में कहा कि धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ताकि वह टी-20 क्रिकेट पर अधिक फोकस कर सकें। उन्होंने कहा, "मेरे और एमएस धोनी के बीच में बातचीत हुई थी। वह टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब जल्द ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। इसके बाद वह सिर्फ टी-20 क्रिकेट ही खेलना चाहेंगे। निश्चित तौर पर वह IPL में खेलेंगे।"

विश्व कप में धोनी?

IPL में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं धोनी- शास्त्री

शास्त्री ने कहा कि धोनी, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में हम मिडिल ऑर्डर के लिए अनुभव और फॉर्म दोनों देखेंगे। उन्होंने कहा, "हम उस खिलाड़ी को चुनेंगे, जिसके पास अनुभव और फॉर्म दोनों हो। वे नंबर 5-6 की पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे। अगर धोनी IPL 2020 में अच्छा खेलते हैं तो वह टी-20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।" इसके साथ ही शास्त्री ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तारीफ भी की।

बयान

धोनी खुद को कभी टीम पर नहीं थोपते- शास्त्री

एक सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि धोनी का टी-20 करियर अभी जीवित है। वह IPL में खेलेंगे। धोनी के बारे में मैं एक बात कह सकता हूं कि वह कभी खुद को टीम पर नहीं थोपते। उन्होंने कहा, "अगर धोनी को लगेगा कि वह अब खेलना जारी नहीं रख सकते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही यह फॉर्मेट भी खेलना छोड़ देंगे। लेकिन अगर वह IPL में अच्छा करते हैं तो खेलना जारी रख सकते हैं।"

पंत की तारीफ

रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को किया बैक

रवि शास्त्री ने लगातार आलोचकों के निशाने पर रहने वाले ऋषभ पंत का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, "पंत अभी सिर्फ 21 साल के हैं। आप बताइए 21 साल के कितने कीपर-बल्लेबाज़ ने शतक लगाया है।" उन्होंने आगे कहा, "वह बहुत ज्यादा कैच नहीं छोड़ता है, हर कोई गलती करने का हकदार है। जैसे-जैसे वह परिपक्व होगा वह बेहतर होता जाएगा। ये चीजें रातोंरात न हीं होती हैं। वह अपनी विकेटकीपिंग पर काफी मेहनत कर रहा है।"

भारतीय क्रिकेट टीम

2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी

गौरतलब है कि एमएस धोनी 2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, विश्व कप के बाद सेना में समय देने के लिए धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चयन प्रक्रिया से दूर रखा था। लेकिन, इसके बाद भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ।