अहमदाबाद में खेला जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट- सौरव गांगुली
कोरोना वायरस के कारण इस साल जनवरी के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली जा सकी है। इस साल भारत में कोई इंटरनेशनल सीरीज खेली भी नहीं जाएगी, लेकिन अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद होस्ट करेगा।
कोलकाता प्रेस क्लब में गांगुली ने दिया बयान
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को UAE शिफ्ट कर दिया गया है और ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी वहीं खेली जा सकती है। हालांकि, BCCI इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज को हर हाल में भारत में ही आयोजित करनी चाहती है। कोलकाता प्रेस क्लब में गांगुली ने एक किताब के विमोचन के समय कहा, "अहमदाबाद डे-नाइट टेस्ट होस्ट करेगा।"
टेस्ट सीरीज की तैयारी में लगी है BCCI
टेस्ट सीरीज के लिए अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता तीन मैदान हो सकते हैं, लेकिन BCCI ने अब तक अपना अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गांगुली ने कहा, "हमने कुछ प्रारंभिक प्लान बनाए हैं, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है। अभी भी हमारे पास चार महीनों का समय बचा है।" 01 जनवरी से रणजी ट्रॉफी शुुरु होगी और इसके लिए पूरी तैयारी आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जल्द घोषित होगी टीम
IPL के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। गांगुली ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया दौरा है जिसके लिए टीम कुछ दिन में घोषित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि IPL के बाद टेस्ट खेलने में भारतीय खिलाड़ियों को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वे सभी शानदार खिलाड़ी हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है मोटेरा
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख 10 हजार है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को पीछे छोड़ा है। MCG की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख है। मोटेरा स्टेडियम 1982 में बना था और फिर 2016 में नए सिरे से इसका निर्माण शुरु कराया गया था। नया मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ की जमीन में बना है और इसमें तीन एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं।
इस खबर को शेयर करें