Page Loader
मुकेश कुमार ने बिना कोई रन खर्च किए चटकाए 2 विकेट, बना दिया यह अनोखा रिकॉर्ड
मुकेश कुमार ने लिए 2 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

मुकेश कुमार ने बिना कोई रन खर्च किए चटकाए 2 विकेट, बना दिया यह अनोखा रिकॉर्ड

Jan 03, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 55 रन पर ढेर हो गई। मुकाबले में भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट चटकाए। वह बिना रन दिए एक टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनसे पहले रिची बेनॉड (0/3) ने 1959 में और जो रूट (0/2) ने 2021 में ऐसा किया था।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश का प्रदर्शन

मुकेश ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 2 टेस्ट की 3 पारियों में 13.25 की औसत और 2.12 की इकॉनमी से 4 विकेट प्राप्त किए हैं। उन्होंने 6 वनडे में 5 सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 43.40 की और इकॉनमी 5.56 की रही है। उन्होंने 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 31.40 की और इकॉनमी 9.28 की है।

प्रदर्शन

सिराज को मिलीं 6 सफलताएं

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 15 और डेविड बेडिंगम ने 12 रन बनाए। उनके अलावा एडेन मार्कराम-टोनी डी जोरजी ने 2-2, डीन एल्गर ने 4, ट्रिस्टन स्टब्स-केशव महाराज ने 3-3, कगिसो रबाडा ने 5 और नंद्रे बर्गर ने 4 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश को 2-2 सफलताएं मिलीं।