टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। वहां की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज अन्य बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।
आइए उन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
#1
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी टीम के लिए टी-20 विश्व कप में विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
उन्होंने 20 मैच की 20 पारियों में 24.44 की औसत और 8.35 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/20 का रहा है।
स्टार्क ने विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। वह 2021 में चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया टीम का भी हिस्सा थे।
#2
एडम जैम्पा
कंगारू टीम के लेग स्पिनर एडम जैम्पा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था।
14 मैच की 14 पारियों में इस खिलाड़ी ने 13.30 की उम्दा औसत के साथ 23 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम 1 बार 5 विकेट हॉल भी है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है। उन्होंने 6.12 की शानदार इकॉनमी से विश्व कप में गेंदबाजी की है।
#3
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन टी-20 विश्व कप में बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी कमाल कर चुके हैं।
उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 27.63 की औसत और 8.07 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 का रहा है।
इस खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच साल 2007 और आखिरी मुकाबला साल 2016 के विश्व कप में खेला था।
#4
मिचेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के एक और धाकड़ पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के आंकड़े टी-20 विश्व कप में कमाल के हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 के विश्व कप में खेला था।
आखिरी बार वह इस टूर्नामेंट में साल 2010 में नजर आए थे। उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 17.55 की औसत और 6.72 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है।