IPL: दीपक चाहर ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, पावरप्ले में ले चुके हैं 53 विकेट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT को दीपक चाहर ने पहला झटका दिया। उन्होंने रिद्धिमान साहा को मथीसा पथिराना के हाथों कैच आउट कराया।
रिकॉर्ड
पावरप्ले में चटका चुके 53 विकेट
इसके साथ ही चाहर के IPL में पावरप्ले में 53 विकेट हो गए हैं। IPL में पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 61 विकेट (इकॉनमी- 6.08) चटकाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर संदीप शर्मा (55 विकेट, इकॉनमी- 6.94), तीसरे पर चाहर (53 विकेट, इकॉनमी- 7.8), चौथे उमेश यादव (53 विकेट, इकॉनमी- 7.61) और 5वें पायदान पर जहीर खान (52 विकेट, इकॉनमी- 6.74) हैं।
चाहर ने इस सीजन 9 पारियों में 12 विकेट चटका चुके हैं।