विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकिपीडिया पेज को अक्टूबर-नवंबर के दौरान सर्वाधिक बार देखा गया
क्या है खबर?
हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टूर्नामेंट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत से 765 रन जड़े, वहीं रोहित शर्मा ने 11 मैच में 597 रन बनाए।
अब एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और रोहित के विकिपीडिया पेज को अक्टूबर-नवंबर के दौरान दुनियाभर में सर्वाधिक बार देखा गया।
आंकड़े
शीर्ष पर हैं कोहली
अक्टूबर और नवंबर में सर्वाधिक बार देखे गए पेजों की सूची में पहले पर कोहली और दूसरे पर रोहित हैं।
इस सूची में तीसरे नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और चौथे पर लियोनल मेसी हैं।
कोहली के पेज को अक्टूबर और नवंबर में 50 लाख से ज्यादा बार और रोहित के पेज को 47 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
साथ ही रोनाल्डो के पेज को इस दौरान 44 लाख और मेसी के पेज को 43 लाख बार देखा गया।
प्रदर्शन
अक्टूबर और नवंबर में खेला गया था विश्व कप
5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में वनडे विश्व कप खेला गया। टूर्नामेंट में जहां कोहली ने अर्धशतक-शतक की झड़ी लगाई, वहीं रोहित ने कई आतिशी पारियां खेलीं।
कोहली ने 11 मुकाबलों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। दूसरी ओर रोहित ने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले को छोड़कर अन्य सभी मैचों में भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टूर्नामेंट में उन्होंने 125.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।