Page Loader
एंडरसन और ब्रॉड ने एक साथ खेले 138 टेस्ट, शीर्ष पर सचिन और द्रविड़ की जोड़ी
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक साथ 138 टेस्ट खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एंडरसन और ब्रॉड ने एक साथ खेले 138 टेस्ट, शीर्ष पर सचिन और द्रविड़ की जोड़ी

Jul 30, 2023
05:40 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 138 टेस्ट खेले हैं। एंडरसन और ब्रॉड एक साथ सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाली दूसरी जोड़ी है। इससे पहले 1996 से 2012 के बीच सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने एक साथ 146 टेस्ट खेले। जैक कैलिस और मार्क बाउचर ने 137, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने 132 साथ ही एलिस्टर कुक और एंडरसन ने एक साथ 130 टेस्ट खेले।

प्रदर्शन

ब्रॉड ने टेस्ट में लिए 600 से ज्यादा विकेट

ब्रॉड ने 167 टेस्ट की 309 पारियों में 27.69 की औसत और 2.98 की इकॉनमी से 602 विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 183 टेस्ट की 341 पारियों में 26.37 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 690 विकेट लिए हैं। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। इसके साथ ही द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्ट्राइक रेट से 13,288 रन बनाए हैं।