
भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार किया 200+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा
क्या है खबर?
5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 208/3 का स्कोर बनाया।
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य का हासिल कर लिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार 200 या उससे ज्यादा रनों का सफल पीछा करने वाली टीम बन गई।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका ने 4 बार किया यह कारनामा
भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 बार 200 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम है, जिसने 4 बार यह कारनामा किया है।
फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया है।
दोनों ही टीमों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3-3 बार 200 या उससे ज्यादा रनों का पीछा कर जीत दर्ज की है।
प्रदर्शन
ईशान और सूर्यकुमार के बीच शतकीय साझेदारी
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। रुतुराज डायमंड डक का शिकार हुए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ईशान के बीच दूसरे विकेट के लिए 11 रनों की साझेदारी हुई।
कप्तान सूर्यकुमार (80) के साथ मिलकर ईशान (58) ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े।
तिलक वर्मा ने 12, अक्षर पटेल ने 2 और रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए।