एशिया कप में रोहित शर्मा ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल
एशिया कप क्रिकेट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का आगाज होगा। उद्धाटन मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 के चलते इस साल एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पहले 2022 में टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में सर्वाधिक छक्के (29) ने लगाए हैं।
शाहिद अफरीदी ने लगाए हैं 26 छक्के
एशिया कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (26), तीसरे पर सनथ जयसूर्या (23), चौथे पर सुरेश रैना (18), 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (16) और छठे पर विराट कोहली (15) हैं। कोहली के पास इस सीजन धोनी, रैना समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 17 तो टी-20 प्रारूप में 12 छक्के लगाए हैं।
वनडे प्रारूप में रोहित ने बनाए 745 रन
एशिया कप के वनडे प्रारूप में रोहित 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 22 मैच में 745 रन बनाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 25 मैच की 24 पारियों में 1,220 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं। सूची में दूसरे नंबर पर कुमार संगाकार (1,075), तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971) और चौथे पर शोएब मलिक (786) हैं। इस बार 227 रन बनाते ही रोहित सचिन को पछाड़ देंगे।