WWE: जब रेसलर्स ने लगाए सनसनीखेज आरोप, जानें सनसनीखेज खुलासा करने वाले 5 रेसलर्स के नाम

WWE काफी बड़ी कंपनी है और हर रेसलर का सपना होता है कि वह WWE के लिए फाइट करे। हालांकि कंपनी में कई सारे रेसलर्स आते हैं तो कई रेसलर्स जाते भी हैं। कंपनी जितनी बड़ी है उतने ही इसमें विवाद भी होते रहते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि कंपनी छोड़ने के बाद रेसलर्स काफी आरोप लगाते हैं और कुछ सनसनीखेज खुलासे करते हैं। जानिए उन 5 रेसलर्स को जिन्होंने कंपनी को लेकर ऐसे ही खुलासे किए हैं।
रे मिस्टेरियो WWE के महान रेसलर्स में से एक हैं लेकिन उन्होंने कंपनी छोड़कर लोगों को सकते में डाल दिया था। कंपनी छोड़ने के बाद मिस्टेरियो ने खुलासा किया था कि उन्होंने काफी व्यस्त शेड्यूल होने की वजह से कंपनी छोड़ी थी। उनका कहना था कि कंपनी उन्हें अच्छे पैसे दे रही थी लेकिन इतने ज़्यादा टूर करने में उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। WWE में वापसी कर चुके मिस्टेरियो अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहते थे।
अल्बर्टो डेल रियो ने WWE से अपनी कड़वी विदाई के बाद कंपनी को लेकर कई सारी नकारात्मक बाते कही हैं। सबसे पहले तो डेल रियो ने कहा कि कंपनी अपने नए रेसलर्स को हफ्तें में $500 डॉलर ही देती है और उनके मुताबिक WWE केवल देखने में ही ग्लैमरस लगती है। कंपनी के भुगतान की आलोचना करने के साथ ही डेल रियो ने ट्रिपल एच को लेकर भी काफी नकारात्मक बातें कही थी।
कोडी रोड्स के मुताबिक वह फिलहाल पहले से ज़्यादा पैसे कमा रहे हैं जो कि काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि WWE को सबसे बड़ा रेसलिंग प्रमोशन माना जाता है। हालांकि फ्री एजेंट के रूप में आप कई प्रमोशन पर परफॉर्म कर सकते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी कमाई भी बढ़ेगी। लेकिन रोड्स के मुताबिक WWE के कई रेसलर्स उनसे उनकी कमाई और फ्री एजेंट के रूप में सफलता के बारे में पूछते रहते हैं।
जुलाई 2017 में ऑस्टिन कंपनी छोड़कर चले गए थे और उस समय की खबरों के मुताबिक उन्होंने कंपनी खुद से छोड़ी थी। लेकिन क्रिस ज़ेरिको के पोडकास्ट पर ऑस्टिन ने जो खुलासा किया उससे सभी को आश्चर्य हुआ। ऑस्टिन ने बताया कि उन्होंने खुद से कंपनी नहीं छोड़ी थी और ना ही उनका कहीं और जाने का मन था लेकिन कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया। रिलीज किए जाने के बाद उनके पास जाने के सिवाय कोई चारा नहीं था।
सीएम पंक ने जब WWE छोड़ा था तब रेसलिंग जगत में हलचल मच गई थी क्योंकि वह कंपनी के शानदार रेसलर्स में से एक थे। हालांकि रेसलिंग से संन्यास की घोषणा करते समय उन्होंने कुछ खुलासे किए जो काफी गंभीर थे। पंक के मुताबिक रॉयल रंबल पर मुकाबले के दौरान वह बेहोश हो गए थे और फिर पीठ में इन्फेक्शन होेने के बावजूद उन्हें रिंग में उतारा गया। अपनी हालत बताने पर समझने की बजाय कंपनी ने उन्हें निकाल दिया।