एशिया कप 2022: सर्वाधिक रन और विकेट समेत जानिए महत्वपूर्ण आंकड़े
क्या है खबर?
बीते रविवार (11 सितंबर) को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में यह श्रीलंका का छठा खिताब है।
श्रीलंका अब भारत के बाद सिर्फ दूसरा ऐसा देश बना है, जिसने यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वनडे के साथ-साथ टी-20 प्रारूप में भी जीता है।
इस बीच मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
श्रीलंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 58 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, भानुका राजपक्षे (71*) और वनिंदु हसरंगा (36) ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को 170/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पाकिस्तान से बाबर आजम (5) और फखर जमान (0) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (55) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 147 पर ऑलआउट हो गई।
सर्वाधिक रन
रिजवान और कोहली ने किया कमाल
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रिजवान के लिए एशिया कप 2022 शानदार बीता। उन्होंने छह मैचों में 56.20 की औसत और 117.57 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 281 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 78* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए।
वहीं विराट कोहली ने सिर्फ पांच मैचों में 92 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन बनाए।
कोहली और रिजवान ही दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए।
सर्वाधिक विकेट
भुवनेश्वर ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
भारत के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। भुवी ने पांच मैचों में 10.45 की औसत और 6.05 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। भुवनेश्वर ने एक फाइव विकेट हॉल (5/4) लिया और यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अच्छा प्रदर्शन हो गया है।
हसरंगा ने 7.39 की औसत और 15.3 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए।
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने 5.89 की औसत से आठ विकेट लिए।
हसरंगा
हसरंगा बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
हसरंगा ने उम्दा ऑलराउंड खेल दिखाया, जिसके लिए वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने। गेंदबाजी में नौ विकेट लेने के अलावा हसरंगा ने बल्लेबाजी में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।
उन्होंने इस सीजन में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2022 के अन्य रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए जबकि रिजवान ने सबसे ज्यादा 21 चौके लगाए।
गुरबाज के अलावा सिर्फ कोहली (11) ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 10 से ज्यादा छक्के लगाए।
सर्वाधिक तीन अर्धशतक भी रिजवान ने अपने नाम किए।
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 71वां शतक लगाया। यह एशिया कप 2022 में किसी बल्लेबाज का इकलौता शतक रहा है।
खिताब
श्रीलंका ने छठी बार जीता खिताब
एशिया कप के अब तक के इतिहास में श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है। श्रीलंकाई टीम ने छह बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) यह खिताब जीता है। उनसे ज्यादा सिर्फ भारत (7 बार) यह खिताब जीतने में सफल रहा है।
पाकिस्तान सिर्फ दो बार (2000 और 2012) एशिया कप जीत सका है। इसके अलावा पाकिस्तान तीन बार उपविजेता (1986, 2014 और 2022) भी रहा है।