LOADING...
IPL फाइनल में सुरेश रैना ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
IPL के फाइनल मुकाबलों में सुरेश रैना ने 249 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ImRaina)

IPL फाइनल में सुरेश रैना ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े

May 27, 2023
09:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। मिस्टर IPL के नाम से पहचान बनाने वाले रैना ने फाइनल में सबसे ज्यादा 249 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने IPL के फाइनल में 236 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

धोनी ने फाइनल में बनाए हैं 180 रन

सूची में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (183) तीसरे और मुरली विजय (181) चौथे नंबर पर हैं। इसी तरह CSK के कप्तान एमएस धोनी और कीरोन पोलार्ड संयुक्त रूप से 5वें पायदान पर हैं। दोनों ने लीग के निर्णायक मैच में 180 रन बनाए हैं। IPL 2023 में धोनी ने 15 मैच की 11 पारियों में 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 32 रन है।