Page Loader
एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों ने छोड़ा सबसे अधिक प्रभाव 
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों ने छोड़ा सबसे अधिक प्रभाव 

Aug 29, 2023
04:28 pm

क्या है खबर?

आगामी एशिया कप की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। इस बार वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार को पल्लेकेले में खेले जाने वाले मैच में भिड़ेंगी। एशिया कप के वनडे प्रारूप में दोनों टीमों की ओर से बल्लेबाजों ने यादगार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। आइए शीर्ष-5 बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

शोएब मलिक 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक इस सूची में 400 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ एशिया कप के बड़े मंच पर मलिक ने हर बार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता सिद्ध की है। उन्होंने 5 मैचों में 107.00 की दमदार औसत और 95.32 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। 143 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं।

#2

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट में यादगार प्रदर्शन किया है। रोहित ने 7 मैचों में 73.40 की औसत और 92.91 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। 111* के उच्चतम स्कोर के साथ रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। रोहित इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक छक्के (10) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

#3

यूनिस खान

इस सूची में तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने कब्जा जमा रखा है। भारत के खिलाफ हमेशा शानदार लय में नजर आने वाले यूनिस ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 79.33 की औसत और 109.67 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। 123* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए।

#4

विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में से एक रहे हैं। कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी इसी टीम के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में खेली थी। कोहली ने 3 मैचों में 68.66 की औसत और 110.75 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं। 183 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक जमाया है। आगामी टूर्नामेंट में भारत की सफलता के लिए कोहली की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण रहेगी।

#5

मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी भारत के खिलाफ एशिया कप में बल्ले से रंग जमाने में कामयाब रहे हैं। उन्होने भारत के खिलाफ एशिया कप के 2 मैचों में 90.00 की प्रभावशाली औसत और 78.26 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए। हफीज का भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने 12 वनडे मैचों में 45.00 की औसत और 83.19 की स्ट्राइक रेट से 495 रन बनाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

एशिया कप के वनडे क्रिकेट प्रारूप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। भारत 7 मैचों में जीत हासिल कर आगे है। पाकिस्तान ने इनमें से 5 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनजीता रहा है।