विराट कोहली ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, संगाकारा को पछाड़ा
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास कीर्तिमान बनाया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फाइनल में सबसे ज्यादा रन (321*) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है।
दूसरे नंबर पर संगाकारा
ICC फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संगाकारा (320) हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर महेला जयवर्धने (270), चौथे पर एडम गिलक्रिस्ट (262), 5वें पर रिकी पोंटिंग (247) और छठे पर रोहित शर्मा (237) हैं। विराट मौजूदा विश्व कप में 750+ रन बना चुके हैं। वह विश्व कप के एक संस्करण में 750 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। पहले सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (673) के नाम था।
सेमीफाइनल में लगाया था शतक
विराट विश्व कप के एक संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल में 50+ स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 113 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। विश्व कप के एक संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल में 50+ स्कोर लगाने वाले अन्य बल्लेबाज माइक ब्रियरली (1979), डेविड बून (1987), जावेद मियांदाद (1992), अरविंदा डी सिल्वा (1996), ग्रांट इलियट (2015) और स्टीव स्मिथ (2015) हैं।